Arpora cylinder blast गोवा। राज्य के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में हुए सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में 4 टूरिस्ट और 14 क्लब स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, क्लब में रात करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ ही मिनटों में आग पूरे क्लब में फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी थी।
CM प्रमोद सावंत और विधायक मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। CM सावंत ने बताया कि 3 लोगों की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी उजागर
शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया गया था। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और FSL टीम मौके पर मौजूद हैं और आग की असल वजह की जांच जारी है।
किचन से उठे शोलों ने बढ़ाई तबाही
गोवा के DGP आलोक कुमार ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर की रसोई से शुरू हुई और फिर तेजी से क्लब के अन्य हिस्सों में फैल गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा शव किचन एरिया में मिले हैं। भागने की कोशिश में दो लोग सीढ़ियों पर ही जान गंवा बैठे।
CM सावंत की संवेदनाएँ और कड़ी कार्रवाई का भरोसा
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने X पर पोस्ट कर कहा—
“आज का दिन गोवा के लिए बेहद दुखद है। अरपोरा आग हादसे में 23 लोगों की मौत से मैं अत्यंत व्यथित हूँ। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”



