राकेश भारती
कुसमी / बलरामपुर । बलरामपुर पुलीस अधिक्षक मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम , सुशील कुमार नायक के निर्देशानुसार कुसमी एस डी ओ पी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा द्वारा कुसमी पुलिस बल के साथ कुसमी तहसील कार्यालय के पास दिनांक 23/9/22 के मध्य रात्रि में हुई चोरी की घटना को लेकर कुसमी पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग एवम मुखवीर से मिली सूचना का आधार पर चोरी की गई समान को बरामद करने हेतु विशेष रूप से गहन जांच की गई जिसमे पूर्व में प्रार्थी आशीष मिंज / पिता कस्टू उम्र 28 वर्ष के घर से टीवी , लैपटॉप सहित 71000 हजार रुपए एक अन्य प्रार्थी बुधन पिता ढेमना उम्र 65 वर्ष जो की सेवानिवृत शिक्षक है के घर से एक नग मोबाइल , फोन के साथ नगदी 120000 एक लाख बीस हजार रुपए कुल संपत्ति 121000 एक लाख इक्कीस हजार रुपए चोरी किया गया था, जिसे गहन पतासाजी करने पर साथ ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी साकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी पिता सतार अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी कुसमी पकड़ कर पूछने पर अपना गुनाह कबूल किया गया ।जिसमे पूर्व में इस मामले में कुसमी थाना में अपराध क्रमांक 76/2022 पंजीबद्ध किया गया था । उपरोक्त घटना के तीन चार माह बाद वर्तमान समय में दिनांक 23/9/22 को मध्य रात्रि में उपरोक्त आरोपी साकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी द्वारा तहसील कार्यालय के पीछे शासकीय कर्मचारी एस डी एम कुसमी का चालक , तहसीलदार के स्टेनो , के घर से अकेले में सेंधमारी करते हुए 2 एल ई डी , टी वी , एक लैपटॉप , एक इनवाइटर, एक की बोर्ड ,एक रिसीवर कुल कीमत 71000 इकहतर हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया गया था । जिसे आवेदक द्वारा कुसमी थाना में दिए गए प्राप्त आवेदन के आधार पर उपरोक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने उपरांत गहन पूछ ताछ करने एवम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी साकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी पिता सतार अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी कुसमी को दिनांक 26/9/22 को गिरफ्तार कर गहन पूछ ताछ करनें पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड में न्यायालय भेज दिया गया । साथ ही आरोपी द्वारा अन्य कई मामले में भी चोरी करना स्वीकार किया गया ।
आरोपी को पकड़ने में इस पूरे कार्यवाही में कुसमी एस डी ओ पी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा, उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा , स ऊ नि प्रकाश तिर्की , प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा , ओम प्रकाश पैकरा, आरक्षक संजय साहू का सराहनीय योगदान रहा ।
There is no ads to display, Please add some



