राजेश सोनी
बिलासपुर । कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एडीएम आर.ए.कुरूवंशी ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज लोगों की समस्याएं सुनी। एडीएम ने शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों से एक-एक कर आवेदन लेकर बारीकी से अवलोकन करते हुए उनका समाधान किया। गरीब परिवार के 4 लोगों का मौके पर ही जनदर्शन में ही राशन कार्ड बनाकर वितरित किया गया।
जनदर्शन में आज मस्तूरी ब्लॉक के मुकुंदपुर निवासी विवेक पैंकरा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 2017 में हो गई थी। इस दौरान 18 वर्ष से आयु कम होने के कारण अभी वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति के लिए उन्होंने आवेदन दिया है। एडीएम ने सीईओ जिला पंचायत को मामले का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मस्तूरी तहसील के ग्राम जौंधरा के ग्रामीणों ने व्यवसाय कर एवं मकान कर को स्थगित कर नया सर्वे के आधार पर कर निर्धारण के लिए आवेदन दिया। एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला सतनामीपारा सेन्दरी के प्रधानपाठक ने शाला में शौचालय बनाने के संबंध में आवेदन दिया। एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। ग्राम परसदा के जितेन्द्र कुमार ने मुआवजा राशि नहीं मिलने के संबंध में एडीएम से मिलकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी निजी स्वामित्व की भूमि का अधिग्रहण राष्ट्रीय राज्यमार्ग के लिए किया गया है। भूमि अधिग्रहण कर समस्त औपचारिकता लेने के बावजूद भी मुझे आज तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है। इस संबंध में पूर्व में एसडीएम मस्तूरी को आवेदन देने के बाद भी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है। एडीएम ने एसडीएम मस्तूरी को मामले का परीक्षण कर निराकरण के निर्देश दिए।
There is no ads to display, Please add some




