गरियाबंद/अमलीपदर (गंगा प्रकाश)।गरियाबंद जिले में बाहर से आ रहे अवैध धान परिवहन और गैरकानूनी बिक्री पर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 29 दिनों में कुल 1000.25 क्विंटल धान जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 31 लाख 77 हजार 500 रुपये आंकी गई है। इस दौरान कुल 29 प्रकरण दर्ज कर 25 चारपहिया वाहन एवं 4 लावारिस मामलों में धान जब्त किया गया है।
इसी क्रम में 08 दिसंबर 2025 को थाना अमलीपदर पुलिस ने 314 कट्टा (141.3 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया, जिसकी कीमत 4 लाख 38 हजार 30 रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर और एक 1109 ट्रक को भी जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना से पकड़ा गया अवैध धान
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना अमलीपदर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धुरवापथरा तेल नदी और ग्राम बिरिघाट पटेलपारा मार्ग से दो ट्रैक्टर और एक ट्रक में अवैध धान परिवहन किया जा रहा है। इनमें एक ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का था, जबकि दूसरा ट्रैक्टर क्रमांक CG-04-NV-1449 और ट्रक क्रमांक CG-04-NT-5317 था।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों वाहनों को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें— दो ट्रैक्टर से 114 कट्टा धान,ट्रक से 200 कट्टा धान कुल 314 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया।
मौके पर मौजूद व्यक्तियों से धान परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर पूरी खेप को समक्ष गवाहों के साथ जब्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
29 दिन में 2370 कट्टा धान जब्त
जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देवभोग और थाना अमलीपदर क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक कुल— 2370 कट्टा धान,1000.25 क्विंटल वजन,31 लाख 77 हजार 500 रुपये मूल्य का अवैध धान जब्त किया गया है। यह धान विभिन्न वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से बिक्री हेतु अन्य राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था।
बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर पर भी होगी अलग कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का पाया गया, जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पृथक से कार्रवाई की जाएगी।
आज की कार्रवाई में जब्त वाहन
1. 1109 ट्रक क्रमांक CG-04-NT-5317 — 200 कट्टा धान
2. ट्रैक्टर क्रमांक CG-04-NV-1449 — 57 कट्टा धान
3. बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर — 57 कट्टा धान
पुलिस का स्पष्ट संदेश – अवैध धान कारोबार पर होगी सख्त कार्रवाई
गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से ही निर्धारित केंद्रों में की जाती है। इसके बावजूद कुछ तत्व बाहरी राज्यों से धान लाकर अवैध व्यापार कर रहे हैं, जिसे लेकर बार्डर चेकपोस्टों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध धान परिवहन और बिक्री के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




