Reliance Home Finance , नई दिल्ली। अनिल अंबानी परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ एक बड़ा मामला दर्ज किया है। यह केस 228 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड से जुड़ा है, जिसमें जय अनमोल और उनकी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
Dharmendra Prayer Meet : हेमा मालिनी–ईशा–अहाना करेंगे दिल्ली में श्रद्धांजलि आयोजन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को हुआ 228 करोड़ का नुकसान
CBI की एफआईआर के अनुसार, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और उसके पूर्व निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिया गया लोन निर्धारित शर्तों के अनुसार उपयोग नहीं किया। जांच में यह सामने आया कि कंपनी ने बैंक से मिले फंड का इस्तेमाल अन्य गतिविधियों में किया और बैंक को वास्तविक स्थिति से अनजान रखा।
बैंक की शिकायत पर CBI ने आरोप दर्ज करते हुए कहा है कि लोन की रकम का गलत उपयोग और डायवर्जन किया गया, जिससे बैंक को लगभग 228 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।
फोरेंसिक ऑडिट में सामने आई अनियमितताएं
लोन खाते को 2019 में NPA घोषित किए जाने के बाद, बैंक ने फोरेंसिक ऑडिट करवाया था। इस ऑडिट में पाया गया कि कंपनी द्वारा फंड्स का इस्तेमाल बैंक की शर्तों और नियमों के विपरीत किया गया। कई लेन-देन संदेहास्पद पाए गए, जिन्हें लेकर अब CBI गहराई से जांच कर रही है।
कौन-कौन हैं आरोपी?
CBI ने इस केस में
-
जय अनमोल अंबानी (पूर्व निदेशक, RHFL),
-
RHFL के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी,
-
और कंपनी से जुड़े अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी का कहना है कि यह मामला क्रिमिनल कांस्पिरेसी, चीटिंग और क्रिमिनल ब्रेच ऑफ ट्रस्ट से जुड़ा है।
CBI जल्द शुरू करेगी विस्तृत पूछताछ
मामला दर्ज होने के बाद CBI अब कंपनी के पूर्व शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ शुरू करेगी। साथ ही लोन से जुड़े दस्तावेज़, बैंकिंग रिकॉर्ड और फंड्स के मूवमेंट की भी गहन जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।



