गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। आईटीएस कॉलेज के नर्सिंग विभाग में मानव अधिकार विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग एवं फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानवाधिकारों, न्यायिक प्रक्रिया और लैंगिक अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत वासनीकर, अपर सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), गरियाबंद रहे। उन्होंने मानवाधिकार संरक्षण, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.आर. साहू, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तथा कु. सीमा कंवर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहीं। अतिथियों ने संविधान में निहित मानवाधिकारों की व्यवस्था, न्यायालय की कार्यप्रणाली तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
कार्यक्रम में संस्था के निर्देशक बी.पी. वर्मा, नर्सिंग प्राचार्या सुश्री कांति ध्रुव, फार्मेसी प्राचार्य राहुल राठौर सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री क्षमा साहू द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर अतिथियों का विभाग द्वारा सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और न्यायिक प्रणाली की समझ विकसित करने की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
There is no ads to display, Please add some




