गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से केवल राजिम विधानसभा ही नहीं बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में निरन्तर विकास कार्य हो रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यो को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत राजिम विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रूपए की स्वीकृति मिली है। राजिम विधानसभा को मिली इस सौगात के लिए विधायक रोहित साहू ने प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। राजिम विधायक रोहित साहू ने इसे जनविश्वास और जनसहयोग की जीत बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि धरातल पर विकास की ठोस तस्वीर प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि समग्र विकास की रीढ़ होती है। राजिम-फिंगेश्वर में स्वीकृत यह राशि क्षेत्र के गांवों को आपस में जोड़ते हुए किसानों की फसल की समय पर परिवहन सुविधा बढ़ाएगी। ग्रामीण बाजार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान बनाएगी। रोजगार, व्यापार और परिवहन गतिविधियां तेज होगी वहीं सामाजिक व सांस्कृतिक सम्पर्क बेहतर होगा। इन सड़को के निर्माण से अवसर, उन्नति और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी सुदृढ़ होगा। विधायक रोहित साहू ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन भाजपा सरकार गांव गांव में आधारभूत संरचना मजबूत करने हेतु प्रतिबद्ध है। हर घर तक पक्की सड़क पहुंचाना हमारा संकल्प है। करोड़ो से अधिक की यह स्वीकृति राजिम विधानसभा का भविश्य मजबूत करेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरेगी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी 400 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्य राजिम विधानसभा में हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य है सुदृढ़ नेटवर्क, समृद्ध गांव और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत। इन सड़को के निर्माण से समग्र ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित होगा और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति, रोजगार एवं व्यापार को नई गति मिलेगी। यह केवल सड़क निर्माण नहीं, एक बेहतर भविश्य की नींव है।
There is no ads to display, Please add some




