पीएम आवास, पीएम-जनमन एवं एमएमएवाई के निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश
सप्ताहभर में सभी आवास प्रारंभ कराने एवं छत स्तर तक कार्य पूर्ण कराने पर जोर
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहारलटी, मदांगमुड़ा, छैलडोंगरी, कांडेकेला एवं ग्राम पंचायत तौरेंगा में बुधवार को पीएम आवास योजना, पीएम-जनमन तथा एमएमएवाई आवासांे का डोर टू डोर निरीक्षण किया। श्री चंद्राकर ने हितग्राहियों एवं स्व-सहायता समूह के दीदीयों से चर्चा कर उन्हें शीघ्र ही आवास निर्माण कराने के लिए प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से वर्ष 2024-26 के समस्त आवासों को 01 सप्ताह के भीतर तक प्रारम्भ कराने व छत स्तर के आवासों को 01 सप्ताह के भीतर ढलाई कार्य पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने सभी सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच व तकनीकी सहायकों को आवास निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, सेंट्रिंग प्लेट व मिस्त्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ज़िला व जनपद के अधिकारी, कर्मचारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने, निर्माणाधीन आवासों में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ, ज़िला समन्वयक, आवास समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, जीआरएस व आवास मित्र उपस्थित थे।

There is no ads to display, Please add some




