Bihar IAS Transfer 2025: बिहार सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना ने साफ कर दिया है कि राज्य शासन आने वाले महीनों में नौकरशाही के माध्यम से कामकाज की गति बढ़ाने की तैयारी में है।
सबसे अहम परिवर्तन 2010 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव रौशन को लेकर किया गया है, जो अब तक सारण प्रमंडल, छपरा के आयुक्त थे। उन्हें स्थानांतरित करते हुए उच्च शिक्षा विभाग, बिहार के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य में उच्च शिक्षा सुधार और नई नीतियों के कार्यान्वयन को देखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राजीव रौशन के पास पहले भी कई महत्वपूर्ण विभागों का अनुभव रहा है।
इसी क्रम में 2010 बैच के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी कौशल किशोर, जो दरभंगा प्रमंडल में आयुक्त थे, को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, पटना का सचिव बनाया गया है। बिहार में युवाओं के कौशल विकास, नौकरी उपलब्धता और रोजगारोन्मुख योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। ऐसे में कौशल किशोर की नई तैनाती को सरकार की प्राथमिकता वाले एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है।
मधेपुरा, भागलपुर, मुंगेर और तिरहुत प्रमंडलों में भी बदलाव किए गए हैं। मुंगेर के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार के साथ भागलपुर प्रमंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि हिमांशु कुमार राय को भागलपुर से दरभंगा स्थानांतरित किया गया है। इस बदलाव से प्रशासनिक समन्वय मजबूत करने और जिला स्तर पर विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग को बेहतर बनाने का प्रयास झलकता है।
इधर, राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार के संकेत दिए हैं। आदेश के अनुसार, 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव को उनके सभी वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।


There is no ads to display, Please add some




