Chhattisgarh BJP Legislature Party Meeting रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की अहम बैठक रविवार, 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक रात्रि 8 बजे नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों और रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी
Chhattisgarh BJP Legislature Party Meeting

भाजपा विधायक दल के नेता एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह बैठक आहूत की गई है। विधायक दल की ओर से जारी सूचना पत्र में सभी माननीय सदस्यों को समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
बताया जा रहा है कि बैठक में सदन के एजेंडे, सरकार की प्राथमिकताओं, विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति और विधायी कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार की तैयारियों के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक में भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे और पार्टी नेतृत्व द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।

There is no ads to display, Please add some


