छुरा(गंगा प्रकाश)। शासकीय कचना ध्रुवा महाविद्यालय, छुरा में जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक बीते शुक्रवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष थानसिंग निषाद ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना रहा।
बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष श्री निषाद ने समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना जनभागीदारी समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। छात्रहित से जुड़े हर विषय पर गंभीरता से निर्णय लेकर उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा।
बैठक में विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं महाविद्यालय के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वाटर कूलर स्थापित करने, पुस्तकालय कक्ष की मरम्मत कराने, आधुनिक शिक्षा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए ई-पुस्तकालय निर्माण के लिए कंप्यूटरीकृत सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा कक्षाओं में अनुशासन एवं सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाने, महाविद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए कैटल गार्ड स्थापित करने, परिसर में मौजूद सूखे एवं जर्जर वृक्षों की कटाई कराने तथा महाविद्यालय के दायरे का विस्तार करते हुए वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में विद्यार्थियों के लिए नए विषयों की शुरुआत के मद्देनज़र अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु कार्य योजना प्रपत्र तैयार करने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। समिति सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए सभी प्रस्तावों को समर्थन दिया।
बैठक के उपरांत अध्यक्ष थानसिंग निषाद सहित समिति सदस्यों, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।
इस अवसर पर समिति सदस्य नारायण पटेल, निखिल साहू, रिंकू सचदेव, आशकरण टंडन, संतोष ध्रुव, सज्जन शर्मा, दीनू कोठारी, कुश साहू, शीतल ध्रुव सहित महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रहास पटेल, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष थानसिंग निषाद ने समिति को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय में सुविधाओं के विस्तार और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आगामी दिनों में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा छात्रहित से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण किए जाएंगे।
There is no ads to display, Please add some


