नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक विवादित मामला सामने आया है, जहां एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को भाजपा के एक पार्षद द्वारा कथित रूप से धमकी दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद को कोच से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “अगर यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी सीखो, नहीं तो पार्क छीन लेंगे।”
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के एक सार्वजनिक पार्क से जुड़ी है, जहां अफ्रीकी मूल का एक फुटबॉल कोच बच्चों को प्रशिक्षण दे रहा था। इसी दौरान स्थानीय भाजपा पार्षद मौके पर पहुंचे और कोच से हिंदी बोलने को लेकर आपत्ति जताई। वीडियो में पार्षद कथित तौर पर यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हिंदी नहीं सीखी गई तो पार्क में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे नस्लीय भेदभाव और विदेशी नागरिक के साथ दुर्व्यवहार का मामला बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर काम करने के लिए स्थानीय भाषा के ज्ञान की जरूरत का तर्क भी दिया है।
इस पूरे विवाद पर अभी तक संबंधित भाजपा पार्षद की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की जांच या कार्रवाई को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
There is no ads to display, Please add some


