लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले सार्वजनिक स्थलों पर केवल एक ही परिवार से जुड़ी मूर्तियां और स्मारक लगाए जाते थे, लेकिन अब देश की हर महान विभूति को सम्मान दिया जा रहा है।
Street Drama : सड़क पर युवती ने युवक को थप्पड़ मारे, ड्रामेबाजी से मची अफरा-तफरी
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल उन महापुरुषों और विभूतियों की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने देश और समाज के लिए योगदान दिया। उन्होंने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बताया। पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत अपने इतिहास और नायकों को व्यापक दृष्टि से देख रहा है और सभी को समान सम्मान मिल रहा है।
कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने स्थल का भ्रमण भी किया और वहां स्थापित स्मृतियों की जानकारी ली।
There is no ads to display, Please add some


