CG NEWS : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ठाकरे परिसर में अटल स्मृति आयोजन समिति के सदस्यों की अहम बैठक लेंगे, वहीं एकात्म परिसर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
भाजपा का राष्ट्रीय संगठन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनके जन्मदिवस से जुड़े कार्यक्रम देशभर में आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा भी प्रदेश एवं जिला स्तर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। अटल स्मृति आयोजन के लिए प्रदेश से लेकर जिलों तक समितियों का गठन किया गया है।
मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक के दौरान अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और आगामी आयोजनों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में यह भी चर्चा होगी कि किस जिले में किस प्रकार के कार्यक्रम आगे आयोजित किए जाने हैं।
एकात्म परिसर में अटल स्मृति सम्मेलन
शहर जिला भाजपा द्वारा एकात्म परिसर में मंगलवार दोपहर एक बजे अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। सदस्यता अभियान के तहत 100 से 500 नए सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं को ‘शतकवीर’ और 500 से अधिक सदस्य जोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को ‘शक्तिवीर’ सम्मान प्रदान किया जाएगा।
शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 500 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संभाग प्रभारी राजेंद्र शर्मा सहित शहर के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।
There is no ads to display, Please add some



