राष्ट्रीय पोषण माह के अंतरगर्त जिले में वर्ल्ड विज़न इंडिया (यूनिसेफ) के द्वारा पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का वाश (WASH) पर हुआ प्रशिक्षण

यदिंद्रन नायर

बीजापुर (गंगा प्रकाश)- कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है ! सुपोषण अभियान में वाश (WASH) जल , स्वच्छता एवं साफ़ सफाई को एक प्रमुख घटक रखा गया है। समुदाय तक पहुंच बढ़ाने तथा व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है
राष्ट्रीय पोषण माह 2022 में मुख्य थीम अनुसार गतिविधियाँ की गई जिसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग के द्वारा वाश प्रशिक्षण के लिए वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला समन्वयक श्री शानू बिस्वास को नियुक्त किया गया। उनके द्वारा जिले में 04 परियोजना में कुल 180 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं पर्यवेक्षको को ब्लॉक स्तर में जाकर आंगनबाड़ियों में वाश की महत्ता को बताते हुए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन , SUMANK के माध्यम से नियमित 6 चरणों में हाथ धुलाई , व्यक्तिगत स्वच्छता , अपने आस पास एवं आंगनबाड़ी परिसर की स्वच्छता, शौचालय का नियमित उपयोग आदि विषयो पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण स्तर में जल , स्वच्छता एवं साफ़ सफाई के विषयो के प्रति लोगो में जागरूकता लाना है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *