गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला पुलिस विभाग द्वारा जिला अस्पताल गरियाबंद में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह पहली बार है जब पुलिस विभाग ने इतने बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया।

शिविर की शुरुआत स्वयं पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने रक्तदान कर की। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धोरेन्द्र पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने भी रक्तदान कर आमजन को प्रेरित किया। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने रक्तदान कर इस अभियान को सफल बनाया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में रक्तदान के महत्व, आवश्यकता और जीवन रक्षा में इसकी भूमिका को लेकर जागरूकता संदेश भी दिए गए। पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस मानवीय प्रयास की आम नागरिकों ने सराहना की।

रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।
एसपी वेदव्रत सिरमौर ने कहा — छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाना है। रक्तदान न केवल एक पुनीत कार्य है, बल्कि यह किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान भी साबित होता है। पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर परिस्थिति में समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।

इस अभियान के माध्यम से हम आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। मैं इस मानवीय कार्य में भाग लेने वाले सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।”
जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार ने कहा — पुलिस विभाग द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित यह विशाल रक्तदान शिविर न केवल एक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। ऐसे प्रयासों से आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है और गंभीर परिस्थितियों में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में इस तरह का आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है। मैं पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर सहित पूरी पुलिस टीम को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आगे भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर नगर पालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव उपाध्यक्ष आसिफ़ मेमन एडीएसएनएल एसपी धीरेंद्र पटेल डीएसपी लितेश सिंह एसडीओपी गरिमा दादर आर आई सनत ठाकुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव पार्षद सभापति सूरज सिन्हा बिंदु सिन्हा पुष्पा साहू विष्णु मरकाम खेमसिंह किराना संघ अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पुलिस कर्मी रक्तदान के कार्यक्रम में उपस्थित रहे
There is no ads to display, Please add some



