अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक महुआ शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक प्रधान पाठिका अवकाश पर थीं, ऐसे में नशे में धुत शिक्षक के जिम्मे कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चे थे।
मामले की जानकारी मिलने पर जब मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि उसने 20 रुपये की आधा ग्लास महुआ शराब पी थी। इतना ही नहीं, शिक्षक ने कैमरे के सामने कान पकड़कर उठक–बैठक लगाई और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।
घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में मैनपाट विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिक्षक का आचरण बेहद गंभीर है और जल्द ही निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
There is no ads to display, Please add some



