न्यूयॉर्क/कराकास: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क की एक फेडरल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मादुरो ने अपने खिलाफ लगाए गए ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने गिरफ्तारी को पूरी तरह अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें जबरन “किडनैप” किया गया है।
कोर्ट में पेशी के दौरान मादुरो ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और यह वेनेजुएला की संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए हिरासत में लिया गया।
Raigarh Pollution Protest : युवा कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, प्रदूषण मुद्दे पर खून से लिखी गुहार
अमेरिकी अभियोजन पक्ष की ओर से मादुरो पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े होने और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अभियोजकों का कहना है कि ये गतिविधियां कई वर्षों से चल रही थीं और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचा।
मामले को लेकर वेनेजुएला सरकार ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कराकास में अधिकारियों ने इसे “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विरोध जताने की बात कही है।
There is no ads to display, Please add some


