Kartik Aaryan , मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार चर्चा की वजह उनकी हालिया गोवा वेकेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि कार्तिक इस छुट्टी पर अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ कोई खास लड़की भी मौजूद थी।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी सौगात, अब इतने रुपए MSP की दर से होगी फसल की खरीदी……
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने हाल ही में गोवा से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह समुद्र किनारे रिलैक्स करते, सनसेट का आनंद लेते और बीच पर सैर करते नजर आ रहे हैं। हालांकि कार्तिक ने किसी के साथ होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन फैंस की नजरें तस्वीरों के बैकग्राउंड पर टिक गईं।
रेडिट यूजर्स का दावा है कि कार्तिक की तस्वीरों में दिख रहे बीच लोकेशन पर उसी समय एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ भी मौजूद थी। कुछ यूजर्स ने अलग-अलग एंगल से ली गई तस्वीरों और कपड़ों की समानता के आधार पर यह अनुमान लगाया कि कार्तिक और वह लड़की एक ही जगह और एक ही समय पर मौजूद थे।
फैंस ने तस्वीरों को बारीकी से एनालाइज करते हुए यहां तक कहा कि दोनों की लोकेशन, बैकग्राउंड और टाइमिंग लगभग एक जैसी है। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक आर्यन किसी खास के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे थे। हालांकि अभी तक इस मिस्ट्री गर्ल की पहचान सामने नहीं आई है।
कार्तिक आर्यन पहले भी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया, लेकिन अभिनेता ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप्पी साधे रखी है। इस बार भी उन्होंने वायरल तस्वीरों और मिस्ट्री गर्ल की चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
There is no ads to display, Please add some



