CG: भोरिंग में विकासखंड स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर करेंगे महासमुंद का नाम रोशन
महासमुंद (गंगा प्रकाश)।भोरिंग में विकासखंड स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन –खेलों से निखरती है प्रतिभा, और जब खेल मैदान में युवा जोश उमड़ता है तो निश्चित ही भविष्य की तस्वीर उज्ज्वल दिखाई देने लगती है। इसी क्रम में विकासखंड महासमुंद के भोरिंग स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। आयोजन विद्यालय के प्राचार्य लोकनाथ दीवान के नेतृत्व एवं संयोजन में संपन्न हुआ, जिन्होंने शुरुआत से समापन तक प्रत्येक पहलू पर सूक्ष्म निगरानी रखी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। इस आयोजन में 85 खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई, जो जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए थे। इसमें द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद, आत्मानंद विद्यालय तुमगांव, नवजीवन मिशन स्कूल तुमगांव, तथा माध्यमिक विद्यालय तुमगांव के खिलाड़ी शामिल रहे। खिलाड़ियों के पंजीयन से लेकर मैदान पर उनका प्रदर्शन देखने तक वातावरण में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

प्रतियोगिता के आयोजन में ताराचंद वर्मा (नवजीवन मिशन हाई स्कूल तुमगांव), डोलेश होता (खेल शिक्षक सेजेस तुमगांव), जगदीश धीवर (खेल शिक्षक द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद), डॉ. सुनील कुमार भोई (व्यायाम शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूल भोरिंग), लिशांशु साहू, अभिषेक नेहरू, अभिषेक निर्मलकर, पुष्पी शर्मा समेत अनेक शिक्षकों और सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा। इन सभी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा, अनुशासन, समय प्रबंधन और मैदान की व्यवस्था में निरंतर सक्रियता दिखाई, जिससे प्रतियोगिता व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य लोकनाथ दीवान ने कहा – “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और अनुशासन की सीख भी देते हैं। आज आप सभी खिलाड़ियों को मैदान पर जिस ऊर्जा के साथ खेलते देख रहा हूं, वह इस बात का प्रमाण है कि आने वाला समय निश्चित ही महासमुंद जिले के लिए गौरवशाली होगा। हार-जीत खेल का हिस्सा है, किंतु प्रयास और लगन सबसे महत्वपूर्ण हैं।”
उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और खेलों में भी उनका परचम लहराना समाज के लिए प्रेरणादायी है।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार कैच, लंबी हिट, तेज़ रनिंग और रणनीतिक फील्डिंग का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। निर्णायक मंडल के अनुसार, इस बार खेल का स्तर पहले की तुलना में और भी ऊँचा रहा। खासकर अंडर-17 बालिका वर्ग में नवजीवन मिशन स्कूल की टीम का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। वहीं, आत्मानंद विद्यालय तुमगांव और द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
आयोजन स्थल पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, तथा वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाने के लिए प्रेरित होते हैं। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का भी सहयोग रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात चयन प्रक्रिया की घोषणा की गई, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों से चयनित खिलाड़ियों के नामों की सूची बनाई गई। ये खिलाड़ी अब जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में विकासखंड महासमुंद का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के चेहरे पर आगामी स्पर्धा के लिए आत्मविश्वास और उत्सुकता स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
आखिर में प्राचार्य लोकनाथ दीवान ने आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “इस प्रकार के आयोजनों से विद्यालय, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी – सभी एक मंच पर जुड़ते हैं। शिक्षा के साथ खेलों में भी हमारी प्रगति ही सच्चे अर्थों में संपूर्ण विकास है।”
प्रतियोगिता के सफल संचालन और खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया कि महासमुंद का युवा वर्ग न केवल शिक्षा बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन करने के लिए तत्पर है। आने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी किस तरह अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ते हैं, इस पर पूरे जिले की नजर रहेगी।