Brekings: गरियाबंद में मामूली विवाद ने ली खौफनाक शक्ल – रिश्तेदार ने कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मामूली से विवाद ने खूनी रंग ले लिया। जिले के गरियाबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी में आपसी कहासुनी के बाद एक युवक ने रिश्तेदारी को भी ताक पर रखकर प्राणघातक हमला कर दिया। बिजली कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही रिश्तेदार के बेटे को लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है –
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बिरन सिंह सोरी, उम्र 44 वर्ष, निवासी बम्हनी, ने गरियाबंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 जुलाई 2025 को उसके छोटे बेटे के सिर से अचानक खून बहता देखा। जब उसने बेटे से पूछा कि उसे चोट कैसे लगी, तो बच्चे ने बताया कि गांव के ही रिश्तेदार अनूप सोरी ने बिजली चालू करने की मामूली बात पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घटना के बाद बच्चे की हालत गंभीर हो गई। आसपास के लोग और परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया। आरोपी के इस बर्बर कृत्य की हर तरफ निंदा हो रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गरियाबंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल प्रार्थी के बयान दर्ज किए। इसके बाद गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अनूप सोरी के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 296, 109(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण इस प्रकार है –
- नाम – अनूप सोरी/पिता – स्व. रामेश्वर सोरी,उम्र – 27 वर्ष,पता – ग्राम बम्हनी, थाना गरियाबंद, जिला गरियाबंद
पुलिस ने बताया कि आरोपी को समक्ष गवाहों के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या था विवाद का कारण?
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और पीड़ित परिवार के बीच बिजली कनेक्शन को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। घटना वाले दिन भी बिजली को चालू करने के मामूली मुद्दे पर बहस हुई थी। गुस्से में आकर आरोपी ने बच्चे के साथ मारपीट शुरू की और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा वार कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी शुरू से ही झगड़ालू प्रवृत्ति का था और नशे की लत के कारण आये दिन विवाद करता रहता था। घटना के समय भी उसने गाली-गलौच की और मारपीट के दौरान ‘जान से मार दूंगा’ कहकर हमला किया। इस हमले के बाद पूरे परिवार में भय का माहौल है।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद बम्हनी गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती, तो आरोपी भाग सकता था। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे झगड़ालू और हिंसक लोगों के कारण गांव का माहौल खराब होता है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी गरियाबंद ने कहा –
“मामला बेहद गंभीर था। सूचना मिलते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। ऐसे मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ही अपराधियों में भय पैदा करती है। आगे भी ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।”
अस्पताल प्रबंधन का बयान
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे के सिर पर कुल्हाड़ी से गहरा घाव था। समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई। डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन उसे कुछ दिन अस्पताल में ही निगरानी में रखा जाएगा।
- सवाल यह भी उठता है कि आखिर कब तक मामूली विवाद पर खून-खराबा होता रहेगा?
- क्या रिश्तों की अहमियत इतनी खत्म हो चुकी है कि मामूली गुस्सा प्राणघातक हमला बन जाए?
इस पूरे मामले ने गरियाबंद पुलिस की तत्परता को तो दिखा दिया, लेकिन समाज में बढ़ती आक्रामकता और रिश्तों में बढ़ती दरारों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।