CG : युक्तियुक्तकरण के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन
रायपुर/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार शिक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। पार्टी ने आज राज्य के सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, – “सरकार 63 हजार शिक्षकों के खाली पदों को भरने में नाकाम रही। अपनी नाकामी छुपाने के लिए करीब 10 हजार स्कूल बंद कर दिए गए, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। युक्तियुक्तकरण के नाम पर हज़ारों स्कूलों को बंद कर दिया गया, जिसके चलते कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं। आम आदमी पार्टी छात्रों और युवाओं के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।”
प्रदेश महासचिव (सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रभारी) और मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा,
“युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों को आपस में मिलाकर कई छोटे स्कूल बंद कर दिए गए। जब दो स्कूलों को मिलाया गया तो बच्चों को 3-5 किमी दूर पढ़ने जाना पड़ रहा है, जिससे खासकर बालिकाओं की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कई स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं हैं, बच्चों को गणित और विज्ञान बिना विशेषज्ञ शिक्षकों के पढ़ना पड़ रहा है। बिना स्थानीय हालात को समझे स्कूलों का विलय कर देने से सामाजिक, भौगोलिक और आर्थिक बाधाएँ खड़ी हुई हैं। बंद स्कूलों के भवन जर्जर हो रहे हैं और सरकारी संसाधन व्यर्थ जा रहे हैं।”
लोकसभा अध्यक्ष महेश यादव ने कहा,
“छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल है कि बच्चों को पढ़ाई छोड़कर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। बस्तर, सरगुजा और कांकेर जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में छात्र संख्या घटी है और ड्रॉपआउट दर बढ़ी है। दंतेवाड़ा के एक स्कूल को 7 किमी दूर स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे बच्चे स्कूल आना ही बंद कर दिए। एक गांव में तो शिक्षक न होने के कारण बच्चों ने स्कूल में ताला तक लगा दिया।”
CG ब्रेकिंग- घरेलू बिजली दर में बढोत्तरी: बिजली उपभोक्ताओं को लगा झटका, जानिये घरेलू, व्यवसायिक और कृषि कनेक्शन की दरों की कितनी बढ़ी कीमत https://gangaprakash.com/cg-braking-increase-in-domestic-electricity-rate-know-the-shock-to-electricity-consumers/
जिलाध्यक्ष चमन यादव ने उदाहरण देते हुए कहा,
“धरसींवा विकासखंड के परसतराई का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 1962 से संचालित है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीति के चलते शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। तीन कक्षाओं के लिए केवल एक अंग्रेज़ी शिक्षक है, जो विज्ञान भी पढ़ा रहे हैं। बलौदाबाजार जिले के एक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने बर्बाद होते भविष्य के खिलाफ 50 किलोमीटर दूर कलेक्ट्रेट जाकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।”
जिलाध्यक्ष यूथ हरीश कुमार पटेल ने कहा,
“सरकार के इस फैसले का पंचायतों और अभिभावकों द्वारा विरोध हो रहा है। 1 जुलाई को साझा शिक्षक संघ की राज्यव्यापी हड़ताल में लगभग 2 लाख शिक्षक शामिल हुए। संघ का कहना है कि सरकार ने केवल कागज़ों में सुधार किया है, ज़मीनी सच्चाई अनदेखी रह गई। यदि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।”
अंत में आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि
“यदि निर्धारित समय सीमा में शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ में प्रभावित जनता के साथ इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।”