फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। दिनांक 30.11.2024 को जिला ग्राम भारती के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरीघाट में एक एकदिवसीय आचार्य आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग शुभारंभ मां शारदे की पूजा अर्चना से किया गया जिसमें कोपरा संकुल के 92 आचार्य दीदियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए आचार्य एवं दीदियों को प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से किस तरह अध्यापन किया जाए जिससे बच्चा उत्साहित होकर पढ़ाई में ध्यान लगाकर अध्ययन करें बताया गया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष चिमन वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण का होना नितांत आवश्यक है क्योंकि प्रशिक्षण का अर्थ है सीखना और एक दूसरे के अनुभव को आत्मसात करना ताकि बच्चों को सीखने में सुगमता हो और पढ़ाई में मन लगाकर अध्ययन करें। साथ ही सभी प्रशिक्षानार्थियों को सभी ग्राम वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। जय मां दंतेश्वरी शिक्षण समिति के अध्यक्ष चिमनलाल वर्मा, सहसचिव युगलकिशोर, प्रधानाचार्य सोमनाथ साहू एवं शिक्षक राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक खोमन सिन्हा, आचार्य पुनऊराम वर्मा, संजय यादव एवं समस्त दीदियों ग्रामवासी तरीघाट के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
There is no ads to display, Please add some




