आमजनों ने की आवास, शौचालय उज्जवला योजना का लाभ दिलाने की मांग
मुंगेली (गंगा प्रकाश)। जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर जी.एल.यादव ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आमजनों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना का लाभ दिलाने सहित शौचालय निर्माण कराने की मांग की।
जनदर्शन में ग्राम जदई के टेकराम ने शासकीय जगह से अतिक्रमण हटाने, विनोबा भावे वार्ड मुंगेली के नेतराम श्रीवास ने जमीन का नामांतरण कराने, ग्राम घोरपुरा की नेहा साहू ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृत राशि दिलाने, ग्राम झलरी के रामप्रसाद पाटले ने विद्युत पोल को अन्यत्र स्थानांतरित कराने, महाराणा प्रताप वार्ड मुंगेली की तिजन दिवाकर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ दिलाने, ग्राम शीतलकुंडा के जितेन्द्र अनंत ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, कबीर वार्ड मुंगेली के शेरसिंह ने आंधी-तूफान से मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम कोसमतरा के लोमश कश्यप ने अपनी पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में नाम में त्रुटि सुधार कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान लोरमी एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा एवं श्रीमती सारिका मित्तल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



