फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई बिजली लाइन के नीचे नहीं करने राज्य बिजली कंपनी ने किसानों को एडवाइजरी जारी की है, खेत, खलिहानों से गुजरने वाली लाइनों पर दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद इस ओर कंपनी प्रबंधन का ध्यान आकृश्ट कराया है। इसके बाद जारी एडवाइजरी में किसानों को सावधानी बरतने को कहा है। धान की फसल पकने के बाद से कटाई कार्य में तेजी आई है। चूंकि अब पारंपरिक तरीके के बजाय थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई में मजदूर कम लगना और सहूलियत है। धान के फसल की कटाई के बाद समेटकर खलिहान तक लाने के बजाय खेतें में ही कई किसान मिसाई करते है। थ्रेसर मशीन से मिसाई करते समय किसानों को विशेश सावधानी बरतने बिजली कंपनी ने एडवाइजारी जारी की है।
There is no ads to display, Please add some


