हैस्ब्रुकहाइट्स(अमेरिका): रूस के बाद अब अमेरिका के न्यूयॉर्क क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। यह भूकंप शनिवार की देर रात आया। न्यूयार्क के न्यूजर्सी शहर में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। हालांकि यह भूकंप काफी हल्का था। इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
किशोरी के साथ रेप, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, जंगल से अरेस्ट
कितनी रही तीव्रता?
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। न्यूजर्सी के उपनगर हैसब्रुक हाइट्स में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो सेंट्रल पार्क से लगभग आठ मील (13 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बरो के एक निवासी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महससू किए गए और कुछ पल के लिए हल्की सी हलचल हुई थी।
लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप का प्रभाव अल्पकालिक था, लेकिन कंपन साफ तौर पर महसूस किया गया। कुछ लोगों ने हल्की आवाजें और घर की दीवारों में कंपन की अनुभूति भी की। न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन बरो इलाके के एक निवासी ने जानकारी दी कि उन्होंने रात के समय अचानक जमीन में हल्की सी हलचल महसूस की। शुरुआत में उन्हें यह समझ नहीं आया कि यह भूकंप है, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद यह स्पष्ट हो गया। लोगों में किसी प्रकार की घबराहट की सूचना नहीं है और न ही किसी जान-माल के नुकसान की खबर आई है।
इस दिन झाड़ू खरीदना है बेहद शुभ, जान लिए ये 5 नियम तो बदल जाएगी किस्मत
पूर्वी अमेरिका में भूकंप के साये में
यूएसजीएस और अन्य आपातकालीन सेवाओं ने इस भूकंप को “हल्का” श्रेणी में रखा है और बताया कि इसकी वजह से किसी तरह की बड़ी क्षति की संभावना नहीं है। हालांकि उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है और भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इस भूकंप की घटना ने यह याद दिलाया है कि भले ही पूर्वी अमेरिका में भूकंप सामान्य नहीं हैं। यहां भी ऐसी प्राकृतिक घटनाएं हो सकती हैं और उनके लिए तैयार रहना आवश्यक है।