गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर बीएस उइके ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के एक प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलीपदर तहसील के भेजीपदर निवासी 47 वर्षीय जनलाल मांझी की 10 मार्च 2025 को तालाब में डुबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिवार के निकटतम व्यक्ति गोविन्द मांझी को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


