गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के दो प्रकरण में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम पेण्ड्रा निवासी 47 वर्षीय पंकूराम निषाद का 22 अक्टूबर 2022 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनकी पत्नी पानबाई निषाद को 4 लाख रुपय की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह देवभोग तहसील अतर्गत ग्राम दहीगांव निवासी भरत निषाद की तालाब में डुबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनकी पत्नी रस्मिता निषाद को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
There is no ads to display, Please add some



