Author: प्रकाश कुमार यादव
“महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल” रैली में राहुल गांधी का सीधा पीएम मोदी पर अटैक, 2024 के लिए क्या है संकेत
नई दिल्ली(गंगा प्रकाश):-दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ ‘हल्लाबोल रैली’ कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेता रामलीला मैदान में पहुंचे। इस रैली में राहुल गांधी को बड़े चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। इससे पहले ही जयराम रमेश समेत कई नेता कह चुके हैं कि वे राहुल गांधी को अध्यक्ष रूप में देखना चाहते हैं। अब इस हल्लाबोल रैली से भी यही नजर आ रहा है…
नई दिल्ली(गंगा प्रकाश):- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार नवरात्रि यानी सितंबर के अंत में DA बढ़ा सकती है. इसके साथ ही त्योहार पर देश के लाखों कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा. सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के करीब 51 लाख कर्मचारियों और 66 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिल…
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। शिक्षक दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता ने शिक्षकों को नमन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है ।श्री साहू ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक ही इंसान को सही गलत का भेद बता कर साक्षर बनाता है। और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। शिक्षक अपने ज्ञान से न सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि समूचे राष्ट्र समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं यही कारण है कि हमारे भारतीय समाज में गुरु को सर्वश्रेष्ठ माना गया है ।उन्होंने कहा कि बिना गुरु के किसी भी राष्ट्र समाज या व्यक्ति…
रिपोर्ट-रियाजुद्दीन कुरैशी,सहयोगी रिपोर्टर-दुर्गेश कुंभकार, राकेश त्रिपाठी अंबागढ़ चौकी(गंगाप्रकाश)- राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की मंगलम फ़िल्म प्रोडक्शन मोहला के तत्वधान में एस एन फ़िल्म प्रोडक्शन मोहला की प्रस्तुति फीचर फिल्म “सन्देशा मोर कलम के”जल्द ही सिनेमाघरों में दिखेगी।यह फ़िल्म मंगलम प्रोडक्शन हाउस मोहला के बैनर तले बनी है,बताया जा रहा कि यह फ़िल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लगेंगी। लोगो का मानना है कि नए जिले की खुशी इससे और बढ़ेगी।
नई दिल्ली(गंगा प्रकाश)। कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ निकाल रही है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास और राजधानी के अन्य इलाकों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दिल्ली और राष्ट्रीय स्तर के कई नेता पहुंचे हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद देश में बढ़ रही नफरत इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की…
रायपुर (गंगा प्रकाश):-महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी में वृद्धि जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली में छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के करीब चार हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। सीएम के साथ प्रदेश के छह मंत्री भी में उनके साथ कांग्रेस की रैली में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से…
बेमेतरा(गंगा प्रकाश)। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.09.2022 को थाना बेरला पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि नगर पंचायत बेरला शराब दुकान के आगे तालाब पार आम जगह में सुरज सोनी निवासी बेरला अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है कि…
बेमेतरा (गंगा प्रकाश)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लिया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ0ग0 शासन के बेमेतरा प्रवास को लेकर वीवीआईपी ड्यूटी के संबंध में व आसूचना तंत्र मजबूत करने, असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी व जिले…
सुभम कुंडू पखांजुर (गंगा प्रकाश)~एकीकृत बाल विकास परियोजना पखांजूर के आंगनबाड़ी केंद्र पी.व्ही.127 , अनुपपुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजीता सरकार को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सेवा से बर्खास्त करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कांकेर को निर्देशित किया है। ग्रामीणों द्वारा पी.व्ही.-127 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की विगत दो-तीन वर्षों से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला से की गई थी। उनके द्वारा प्रकरण की जांच करने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया…
करन अजगल्ले सक्ति/हसौद (गंगा प्रकाश)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 03.09.2022 शनिवार को हसौद में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें तहसील हसौद क्षेत्र के कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें हसौद परिक्षेत्र के आस पास के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रभारी – प्रदीप भारद्वाज, अध्यक्ष -मिथुन जाटवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष – दिनेश परमार, उपाध्यक्ष -गनेश्वर जांगडे, उपाध्यक्ष -रिक्की बंजारे, महासचिव – विकास कोयल, सचिव -तुलाराम मनहर , प्रमुख सलाहकार – राजकुमार निराला, कार्यकारणी सदस्य – यशवंत निराला, कार्यकारणी सदस्य – सूर्यकांत निराला, कार्यकारणी सदस्य – ओमप्रकाश बंजारे, कार्यकारणी सदस्य – मुकेश महिलांगे…
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology