Author: प्रकाश कुमार यादव
छुरा (गंगा प्रकाश)। -क्षेत्र के आदिवासी अंचल के ग्राम गिधनी में अमात गोंड समाज में नवाखाई का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया देवी-देवताओं को विशेष पूजा अर्चना करके नया चावल का भोग लगाया गया परंपरा अनुसार धूमधाम के साथ मनाया गया नवाखाई को लेकर आदिवासी अमात गोंड समाज में बहुत उत्साह देखने को मिल रही है इसी बीच आदिवासी अंचल में नवाखाई के दिन नवा चावल का भोग बड़ादेव दूल्हा देव देवताओं को देवताओं एवं कुलदेवी तथा अपने पूर्वजों को अर्पित कर पूरे परिवार एक साथ नवाखाई का पर्व मनाया जाता है।नवाखाई पर्व पर्व में कोरिया पत्ती और नया धान…
गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। ब्रह्म कमल नाम सुनकर ही मन में एक अलग ही सात्विक विचार का संचार हो जाता है। शुक्रवार रात्रि लगभग 11:30 बजे गरियाबंद ज़िले के ग्राम नहरगाँव में कृषक नागेंद्र सिन्हा के बाड़ी में ब्रह्म कमल के 3 आकर्षक फूल खिले, इस दुर्लभ ब्रह्मकमल फूल को देखने गाँव सहित शहर के लोगों की भीड़ देर रात तक चलता रहा लोग इस नजारे को देखने के लिए देर रात तक जागते रहे, नागेंद्र सिन्हा से ने बतलाया उन्होंने ने सोशल मीडिया पर इस फूल को अपने एक मित्र के फ़ेसबुक एकाउंट पर देखा था और साथ ही उनसे सम्पर्क कर…
छुरा (गंगा प्रकाश)। जनपद पंचायत छुरा द्वारा लगातार दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न समस्याओं के समाधान करते हुए निरन्तर हितग्राहियों को योजनाओं के अंतर्गत विधिवत नियमता पूर्वक लाभ दिया जा रहा है।कस्बा से लेकर गांव के अंतिम छोर में बसे दिव्यांगों की मदद की जा रही है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत रूवाड़ के आश्रित गांव लादाबाहरा के रामभरोसा कुम्हार पिता टिकेश्वर 80प्रतिशत अस्थिवधित को बैटरी चलित ट्राइसिकल दिया गया।लाभान्वित हितग्राही को करारोपण अधिकारी एवं समाज शिक्षा संगठन जनपद पंचायत छुरा और छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिलाध्यक्ष रूपनाथ के हाथों प्रदान किया गया।
केशकाल (गंगा प्रकाश)। श्री श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति हर्रापडाव के युवाओं द्वारा विराजित गणेश भगवान की प्रतिमा, भक्तों में उत्साह का माहौल*
कोंडागांव (गंगा प्रकाश)। सामाजिक गतिविधियों मे सदैव सक्रियता दिखाते हुए सभी सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ उनके द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों को देखते हुए छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल द्वारा कोंडागांव जिला निवासी रितेश पटेल को प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल समाज की नई जिम्मेदारी सौंपी है रितेश पटेल सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिला के जिलाध्यक्ष, मरार पटेल समाज कोंडागांव जिला के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। रितेश पटेल के नई नियुक्ति पर समाजिकजनों के…
कोडागाव(गंगा प्रकाश) :- जिला मुख्यालय के अंतर्गत ब्लॉक माकड़ी में दिनांक 3/9/ 2022 दिन शनिवार स्थान गांडा समाज भवन जनपद पंचायत रोड माकड़ी में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग का बैठक आयोजित कर सामाजिक संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर पर गठन किया जा रहा है ताकि अपने वर्गों को संविधानिक अधिकार के प्रति जागरूकता एवं शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार, व्यवसाय ,राजनीति, सांस्कृतिक, बौद्धिक व समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर ब्लॉक माकड़ी में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया *जिसमें…
कोण्डागांव (गंगा प्रकाश)। कोंडागांव जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार प्रत्येक विभिन्न विकास खंडों में अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से जिले भर के 383 ग्राम पंचायत स्तर पर गठित एवं 08 नगर पालिका परिषद कोंडागांव, दो नगर पंचायत फरसगांव, 02 नगर पंचायत केशकाल के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसी कड़ी में जनपद पंचायत कोंडागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र कुमार जोशी एवं सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी चेतन सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में दो पाली में विकास खंड एवं नगर पालिका परिषद में गठित राजीव युवा मितान क्लब के…
मैनपुर (गंगा प्रकाश)। विकासखण्ड-मैनुपर अंतर्गत,गुरुवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरकला के महुआभाटा में दस्त फैलने की सूचना मिली थी। जिसके पश्चात् जिला एवं विकासखण्ड स्तर के चिकित्सकीय दल द्वारा प्रभावित ग्राम का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्रामीणों में उल्टी दस्त अचानक बड़ जाने के पश्चात् 10 ग्रामीणों में दस्त होने की पहचान हुई। जिसमें 06 मरीजो को जिला अस्पताल गरियाबंद तथा 04 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है .वर्तमान में सभी 10 मरीजों की स्थिति समान्य है ।तथा स्थिति नियंत्रण में है. सीएमएचओ डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि प्रभावित ग्राम मैनपुरकला में…
रायपुर (गंगा प्रकाश):- 4 सितंबर को महंगाई के खिलाफ दिल्ली में हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगभग 3 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे, 17 बोगी की स्पेशल ट्रेन से दो हजार कार्यकर्ता आज शाम रवाना होंगे।एक बड़ा प्रदर्शन दिल्ली में देखने को मिलेगा, हम मोदी सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे, देश की जनता के साथ अन्याय करना बंद करें, देश की जनता को राहत दे ये हमारी मांग है। 135 करोड़ की आवाज बनकर हम लड़ रहे पीसीसी चीफ ने कहा कि हम लोकतांत्रिक प्रजातांत्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने के…
रायपुर(गंगा प्रकाश)। भाजयुमो कार्यकर्ताओं अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे जिस पर लिखा था ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ झारखंड के दुमका जिले में पिछले महीने एक व्यक्ति ने अंकिता को आग के हवाले कर दिया था।झारखंड में सरकार के उलटफेर के डर से सत्तारूढ़ दल ने अपने विधायक छत्तीसगढ़ के रायपुर में भेज दिए हैं। यहां सभी विधायक एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। वहीं शुक्रवार को रिजॉर्ट के बाहर काफी हांगामा देखने को मिला, यहां भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा के 40 से अधिक कार्यकर्ता रिसॉर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए जिनको हिरासत…
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology