Author: सुमन यादव
जांजगीर-चाम्पा – जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने पत्नी, मां और जीजा से गाली-गलौच कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं विधायक साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ मारपीट करने का काउंटर एफआईआर दर्ज कराया है. चंद्रशेखर राठौर की शिकायत के अनुसार, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के घर के दो एसी के आउटडोर व चिमनी से धुंआ निकलने वाले स्थान को उसकी जमीन तरफ रखा है, जिसे हटाने को कहने के बाद भी नही हटाया था. इस पर 10 जून को बालेश्वर साहू के मकान पर काम करने वाले नौकर को हटाने…
BREAKING – अहमदाबाद में बड़ा हादसा, 242 यात्रियों को लेकर उड़ा एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश,दूर तक धुआं ही धुआं
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ है। बताया जाता है कि एयर इंडिया का बोईंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेक ऑफ के समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर उठा है। जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।
Accident News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचला, महिला सिपाही की मौके पर मौत
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें नालंदा की रहने वाली महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई. दो अन्य पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अवधेश, गंभीर रूप से घायल हैं. घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे की है. पुलिस टीम दीघा की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ…
Raja Murder Case : जब सुहाग की निशानी मंगलसूत्र ने खोला बेवफा सोनम का राज, कातिलों तक इस तरह पहुंची पुलिस
इंदौर/शिलॉंग: राजा और सोनम की शादी इंदौर में बड़े धूमधाम से हुई थी. 11 मई को सात फेरे लेने के बाद, 20 मई के दिन दोनों अपने हनीमून के लिए प्रकृति की गोद में बसे मेघालय पहुंचे. जहां से दोनों लापता हो गए फिर 2 जून के दिन राजा का शव गहरी खाई में मिला लेकिन तब भी सोनम का कुछ अता पता नहीं था. सोनम की गुमशुदगी ने मर्डर की इस गुत्थी को और उलझा दिया, इस मर्डर में उलटे पुलिस पर ही सवाल उठने लगे. जब पुलिस के 20 स्पेशल अफसर और कुल 120 पुलिसकर्मी शामिल हत्या की पहेली का…
Goa Rape Case : 11, 13 और 15 साल…गोवा में 3 लड़कियों से रेप, होटल में ईद और बर्थडे पार्टी के नाम पर हैवानियत
Goa Rape Case: उत्तर गोवा जिले के एक गेस्ट हाउस में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार एक ही इमारत में रहने वालीं 11, 13 और 15 वर्ष की उम्र की इन लड़कियों से सात और आठ जून को कलंगुट इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में दो लोगों ने दुष्कर्म किया था। अधिकारियों के मुताबिक, ये पांचों एक साथ गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए पहुंचे थे। इनमें दो…
कोरबा – जिले में एक कार 20 फीट गहरी नहर में गिर गई। बरमपुर मुख्य मार्ग पर 12 जून गुरुवार सुबह की घटना है। कार को नहर में गिरा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नहर में केवल कार ही दिखाई दी। कार सवार कोई भी नहीं दिखा। मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कार में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। चौकी प्रभारी विभव तिवारी के मुताबिक, कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। स्थानीय…
अंबिकापुर – मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच पुलिस व ग्रामीणों ने छप्पर उखाडक़र उसे पकड़ा। इस दौरान उसने एक ग्रामीण पर चाकू से हमले की कोशिश की। यह घटना ग्राम नर्मदापुर माझापारा की है. बताया जा रहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं पुलिस चरित्र शंका पर हत्या करने की बात कह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम माझापारा निवासी सुशील…
Raipur News – रातभर चली पुलिस की छापेमारी, तोमर नेटवर्क से जुड़े ठिकानों से भारी संपत्ति बरामद
रायपुर – हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार खोजबीन कर रही. उनके करीबियों के यहां छापे के दौरान पुलिस ने 40 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री के दस्तावेज और साढ़े तीन करोड़ का सोना जब्त किया है. इसके अलावा 10 लाख की चांदी, बैंक पासबुक, कुछ चेक और एटीएम भी मिले हैं. पुलिस ने तोमर बंधुओं के करीबी कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के ठिकानों में मंगलवार की रात करीब 8 बजे छापेमारी की थी. बुधवार की सुबह 7 बजे जांच पूरी हुई. इस कार्रवाई के दौरान रविंदर…
सूरजपुर – जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। बता दें कि, वारदात को अंजाम देने से पहले पिता और पुत्र दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर क्या था। बेटे ने पीट-पीटकर बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के…
गरियाबंद – अतिक्रमण हटाने गए वन अमला को बंधक बनाकर टंगिया-डंडे से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. परिजनों की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने कर्मचारियों को छुड़ाया. वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है. पूरा मामला गरियाबंद जिले के सड़क परसूली रेंज के हरदी जंगल का है. वन विभाग को सोहागपुर बिट के हरदी जंगल में वन भूमि पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण की सूचना मिली थी. डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा, हरि अर्जुन यादव, जाकिर हुसैन सिद्दीकी समेत 5 वनकर्मी आज तड़के 4 बजे अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. टीम जैसे ही मौके पर कार्रवाई शुरू की…
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology