पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो” के संदेश के साथ आज गरियाबंद की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। नशामुक्त भारत अभियानके तहत समाज कल्याण विभाग एवं शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्था द्वारा नशामुक्ति केंद्र गरियाबंद में जनजागरूकता कार्यक्रम और विशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली नशामुक्ति केंद्र से रवाना होकर बस स्टैंड, तिरंगा चौक, तहसील कार्यालय और गांधी मैदान होते हुए पुनः नशामुक्ति केंद्र में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने “नशा छोड़ो – देश जोड़ो”, “जीवन अनमोल है, इसे नशे से बर्बाद न करो” जैसे नारे लगाकर माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने कहा – “नशा किसी भी रूप में जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है। यह गंभीर बीमारियों, सड़क दुर्घटनाओं, मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह और बच्चों के भविष्य पर गहरा असर डालता है। हमें अपने समाज और परिवार को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा।”
उन्होंने नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशामुक्ति केंद्र में आकर उपचार लेने की अपील की और मौके पर उपस्थित सभी लोगों को नशा छोड़ने और दूसरों को नशामुक्ति की ओर प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
विद्यार्थी और समाज का उत्साह
इस जनजागरूकता कार्यक्रम में शिवम् कॉलेज, आटीएस कॉलेज एवं प्रेरणा नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा हाथों में बैनर और तख्तियां लिए जागरूकता संदेश देते नज़र आए। कॉलेजों के शिक्षकों और प्राचार्यों ने भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में हुई गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी. ठाकुर, नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ. मनोज साहू, प्राचार्य सत्येंद्र तिवारी, प्रबंधक श्रीमती खिलेश गायकवाड़ सहित समाज कल्याण विभाग व नशा मुक्ति केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नशा उन्मूलन की दिशा में समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।