Balrampur School Incident ,बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। शासकीय हाई स्कूल मनबासा में शनिवार को परीक्षा खत्म होते ही अचानक 11 छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। घटना इतनी तेजी से हुई कि स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत सभी छात्राओं को संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल रवाना किया गया।
6 छात्राओं की हालत गंभीर
सूत्रों के अनुसार बेहोश हुई 11 छात्राओं में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत वाड्रफनगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
कैसे हुई घटना, कारणों का अभी पता नहीं
बताया जा रहा है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्राएं कक्षा से बाहर आ रही थीं, तभी एक के बाद एक छात्राएं चक्कर खाकर गिरने लगीं। कुछ मिनटों के भीतर 11 छात्राएं बेहोश हो गईं। फिलहाल बेहोशी की असल वजह का पता नहीं चल सका है। डॉक्टरों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। प्रारंभिक जांच में थकावट, तनाव, डिहाइड्रेशन या किसी अज्ञात गैस/गंध की संभावना पर चर्चा की जा रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सूचना मिलते ही वाड्रफनगर SDM, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन ने भी घटना की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी है। अधिकारियों ने छात्राओं के परिवारजनों से बातचीत कर स्थिति के बारे में अपडेट दिया और इलाज को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए।
स्कूल में मचा हड़कंप, अभिभावकों में दहशत
घटना की खबर फैलते ही छात्राओं के अभिभावक स्कूल और अस्पताल पहुंचने लगे। कई अभिभावक घबराए हुए थे और जानकारी जुटाने में लगे रहे। स्कूल में आज के लिए सभी कक्षाओं की पढ़ाई स्थगित कर दी गई है।Balrampur School Incident :
There is no ads to display, Please add some




