देवभोग (गंगा प्रकाश)। सरकारी आवासों की जाँच को लेकर देवभोग में प्रशासनिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों से सामने आया है कि SDM द्वारा स्पष्ट रूप से तहसीलदार को जाँच अधिकारी नियुक्त किए जाने के बावजूद तहसीलदार ने स्वयं मौके पर पहुँचकर जाँच नहीं की, बल्कि अपने स्तर पर पटवारी और राजस्व निरीक्षक (R.I.) की एक नई टीम बनाकर जाँच के लिए भेज दिया।
SDM के आदेश की अनदेखी का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी आवासों में अनियमितताओं की शिकायत पर SDM ने तहसीलदार को प्रत्यक्ष रूप से जाँच करने के निर्देश दिए थे, लेकिन— तहसीलदार स्वयं मौके पर नहीं पहुँचे,SDM द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और बिना अनुमति के नई जाँच टीम गठित कर दी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रशासनिक हलकों में असंतोष व्याप्त है।
सबसे गंभीर सवाल — जाँच में वही पटवारी शामिल, जो स्वयं नियमविरुद्ध आवास में रह रहे!
मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि— जिन पटवारियों को तहसीलदार ने जाँच टीम में रखा वे स्वयं सरकारी आवास में नियमों के विपरीत निवासरत बताए जा रहे हैं और अब वही अधिकारी अन्य आवासों की वैधता की जाँच कर रहे हैं इससे जाँच की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
कानूनी विशेषज्ञों की राय — आदेश का उल्लंघन और अधिकार क्षेत्र से बाहर की कार्रवाई
इस पूरे मामले पर कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि— SDM द्वारा नामित जाँच अधिकारी को यह अधिकार नहीं होता कि वह बिना अनुमति किसी अन्य को जाँच सौंप दे
ऐसा करना
1. प्रशासनिक अनुशासन का उल्लंघन
2. उच्च अधिकारी के आदेश की अवमानना
3. तथा अधिकार क्षेत्र से बाहर की कार्रवाई की श्रेणी में आता है
जाँच को प्रभावित करने की आशंका
तहसीलदार द्वारा— स्वयं जाँच न करना,SDM के आदेश में बदलाव करना तथा अपनी पसंद की टीम गठित करना
इन तीनों तथ्यों के चलते यह आशंका गहराती जा रही है कि— कहीं जाँच को प्रभावित करने का प्रयास तो नहीं हो रहा?,किसी विशेष व्यक्ति या वर्ग को बचाने की रणनीति तो नहीं? या फिर पटवारियों की भूमिका को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा?
मामला पहुँचेगा कलेक्टर और कमिश्नर के दरबार
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले से जुड़े आवेदक अब—कलेक्टर तथा संभागीय आयुक्त के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मामला प्रशासनिक स्तर पर और तूल पकड़ सकता है।




