CG:छुरा नगर पंचायत की बैठक में बड़ा ऐलान – विधायक रोहित साहू का निर्देश, अवैध निर्माण पर तत्काल लगे रोक
छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा नगर पंचायत परिषद की बैठक गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे छुरा विधायक रोहित साहू ने परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि “नगर की समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जनता ने आप सभी को विकास और व्यवस्थाओं के लिए चुना है, इसलिए अवैध निर्माण समेत सभी अवैधानिक गतिविधियों पर तत्काल रोक सुनिश्चित की जाए।”

बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक साहू के अलावा नगर पंचायत उपाध्यक्ष समीम खान, सभापति चित्रेखा ध्रुव, पार्षद भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, गरिमा ध्रुव, हरीश यादव, रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, देवीसिंह नेताम, यामीन (ट्रांसजेंडर), पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, संगीता दीक्षित, सलीम मेमन तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
12 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लिया गया निर्णय
बैठक का एजेंडा इस बार पूरी तरह नगर के भौतिक, धार्मिक, व्यवसायिक और प्रशासनिक विकास पर केंद्रित रहा। विशेष तौर पर 12 विषयों पर चर्चा और निर्णय हुए, जिसमें नगर की दशा-दिशा को बदलने की क्षमता दिखी।
- शीतला मंदिर प्रांगण में टीन शेड/डोम शेड निर्माण (₹12 लाख अध्यक्ष निधि से)। धार्मिक गतिविधियों के लिए यह कार्य प्राथमिकता में रखा गया ताकि दर्शनार्थियों को बारिश और धूप से राहत मिले।
- वार्ड क्रमांक-04 के मंगल भवन का नगर पंचायत में हस्तांतरण।इससे जनसुविधाओं का विस्तार होगा और भवन का उपयोग नगर के आयोजनों में प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
- नवीन नगर पंचायत कार्यालय भवन का रावनभाठा में निर्माण।पुरानी व्यवस्था की जगह आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन तैयार होगा, जिससे नागरिकों के कार्य आसान होंगे।
- नगर में CCTV कैमरा लगाने का प्रस्ताव। विधायक साहू ने कहा कि नगर की सुरक्षा प्राथमिकता है। हर चौराहे, बाजार और सार्वजनिक स्थान पर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें।
- बाजार परिसर में तलघर पार्किंग एवं व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स मल्टी निर्माण। छुरा बाजार की बढ़ती भीड़भाड़ और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए पार्किंग और मल्टी कॉम्प्लेक्स निर्माण को अत्यंत जरूरी माना गया।
- जोबा तालाब का सौंदर्यीकरण। छुरा नगर की पहचान रहे जोबा तालाब को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा ताकि वहां पर्यटन और रोजगार के अवसर भी विकसित हों।
- चिकन मार्केट के स्थानांतरण का निर्णय। नागरिकों की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए चिकन मार्केट को नगर के बाहरी क्षेत्र में स्थानांतरित करने पर सहमति बनी।
- पंडरीपानी राजस्व क्षेत्र को छुरा राजस्व क्षेत्र में मिलाना।इससे प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी और नागरिकों को लाभ मिलेगा।
- अवैध निर्माण पर रोक लगाने का ऐलान। विधायक रोहित साहू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “अब अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं होगा। नियम विरुद्ध निर्माण पर तत्काल कार्रवाई हो।”
- भवन नामांतरण के आवेदनों पर निर्णय। लंबित आवेदनों के निपटारे हेतु प्रशासन को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मणीकंचन केंद्र के समीप खसरा नंबर 271 की भूमि का सीमांकन। छुरा नगर को कचरा मुक्त, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना गया।
- जाति उद्घोषणा से जुड़े आवेदनों पर विचार। सभी आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
विधायक का स्पष्ट संदेश
विधायक रोहित साहू ने कहा –
“आज नगर पंचायत छुरा को विकसित नगर बनाना है तो पारदर्शिता, जनभागीदारी और कड़ी प्रशासनिक निगरानी जरूरी है। अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। अधिकारी और जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि बिना स्वीकृति के एक भी निर्माण न हो।”
उन्होंने आगे कहा कि “जनता को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाना है। हर पार्षद का कर्तव्य है कि वह अपने वार्ड में नियमित दौरा करें और जमीनी हकीकत जानें।”
बैठक में अधिकारी भी रहे उपस्थित
बैठक में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं लेखापाल जितेंद्र पाटकर, सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव तथा कैशियर वीरेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी एजेंडों का बिंदुवार प्रस्तुतिकरण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।
जनता में उत्साह
नगर पंचायत की इस बैठक के फैसलों के बाद नगर में चर्चा है कि अब छुरा का तेजी से विकास होगा। लोग तालाब सौंदर्यीकरण, चिकन मार्केट शिफ्टिंग और अवैध निर्माण पर रोक जैसे फैसलों को ऐतिहासिक मान रहे हैं। कई वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि “यदि इन पर ईमानदारी से अमल हुआ तो छुरा नगर पंचायत का चेहरा बदल जाएगा।”