प्रदेश कार्यसमिति के वर्चुअल बैठक में लिए गए कई सैद्धांतिक अहम फैसले
रायपुर (गंगा प्रकाश)। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2025 के अंतिम दिनों में संगठन को नई दिशा और मजबूती देने की ठोस पहल करते हुए सोमवार 29 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे संगठन के संस्थापक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की एक अहम बैठक वर्चुअल के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व पत्रकार महासंघ के संस्थापक सुनील कुमार यादव के मार्गदर्शन में किया गया।
उक्त वर्चुअल बैठक में संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी एक साथ जुड़े और प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रदेश व्यापी वार्षिक आयोजन की रूपरेखा, उद्देश्य और आयोजन को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की वार्षिक प्रदेश व्यापी कार्यकारिणी की बैठक 11 जनवरी 2026 को रायपुर में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा एवं नसीम कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, प्रदेश महासचिव श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बेहरा तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव विशेष रूप से शामिल रहे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा स्पष्ट किया गया कि रायपुर में होने वाली प्रदेश व्यापी कार्यकारिणी बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। यह बैठक केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि संगठन की भावी रणनीति, पत्रकार हित, सुरक्षा, सम्मान और संगठनात्मक विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों का मंच होगा।

संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव का स्पष्ट संदेश
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पत्रकारों की आवाज, सम्मान और सुरक्षा का मजबूत मंच है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। रायपुर में होने वाली प्रदेश व्यापी बैठक पत्रकारों की समस्याओं और अधिकारों पर निर्णायक कदम उठाने का आधार बनेगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि 29 दिसंबर की यह वर्चुअल बैठक संगठनात्मक एकता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों की सक्रिय सहभागिता से ही महासंघ की ताकत और प्रभाव बढ़ेगा। 11 जनवरी की बैठक संगठन को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।

प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव
प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश व्यापी बैठक को सार्थक बनाने के लिए सुव्यवस्थित एजेंडा, समयबद्ध संचालन और सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों सहित हर पत्रकार की आवाज इस मंच पर सुनी जाएगी।

प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा
प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा ने कहा कि जिलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर बैठक को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने सभी जिला इकाइयों से समय पर तैयारी पूरी करने का आह्वान किया।

प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा
प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा ने कहा कि संगठन की आर्थिक व्यवस्था मजबूत है और रायपुर बैठक के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पारदर्शी तरीके से की जाएगी।

अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बेहरा
अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बेहरा ने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है। प्रदेश व्यापी बैठक में संगठनात्मक मर्यादा और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव
बैठक के अंत में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव ने कहा कि 11 जनवरी को होने वाली प्रदेश व्यापी बैठक से जुड़ी हर जानकारी समय पर सभी जिलों तक पहुंचाई जाएगी तथा मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some



