Bike Road Accident , सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। सारंगढ़ से रायगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर टेंगनापाली पेट्रोल पंप के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में मां और उसके मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Women Fight Video Viral : दो महिलाओं ने मिलकर तीसरी की पिटाई, बाल खींचकर किया हमला
भीखमपूरा से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहली बाइक भीखमपूरा गांव की थी, जिस पर पति, पत्नी और उनका मासूम बच्चा सवार थे। परिवार किसी काम से सारंगढ़ की ओर जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही बासिनबहरा गांव के दो युवकों की बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर बैठे लोग सड़क पर दूर जा गिरे।
टक्कर होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को सड़क से हटाकर अस्पताल भेजने में मदद की। लेकिन तब तक महिला और मासूम बच्चे की सांसें थम चुकी थीं। पिता गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों की हालत भी बेहद नाजुक बताई जा रही है।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप, पुलिस जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। सड़क पर अचानक हुए मोड़ और ओवरटेकिंग की आशंका भी जताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह सड़क अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है, लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी के चलते हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
