Bilaspur Road Accident : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में कोनी–सेंदरी मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भी भयावह था कि कार पलटते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
धान खरीदी केन्द्रों में प्रति दिवस खरीदी का लिमिट बढ़ाई जाए- मनीष हरित
खाना खाने जा रहे थे सभी छात्र
जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी 26 वर्षीय ईशु रत्नाकर, जो बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था, अपने पांच दोस्तों के साथ रात में रतनपुर रोड की ओर भोजन करने जा रहा था। कार क्रमांक OD 15 M 4400 ईशु रत्नाकर चला रहा था।
कार में सवार अन्य छात्र—
-
भास्कर राजपूत (22 वर्ष) निवासी जैतपुरी बेमेतरा
-
अभिषेक बघेल
-
शेखर चंद्रवंशी
-
दिशु रत्नाकर
-
श्याम सिंह राजपूत
ये सभी छात्र बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करते थे।
तुर्काडीह चौक के आगे अनियंत्रित हुई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तुर्काडीह चौक के करीब कार अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के कारण कार सड़क से नीचे उतरते ही कई बार पलटी और झाड़ियों में घुस गई। भीषण टक्कर की वजह से कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह दब गया।हादसे में ईशु रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य चार छात्रों को गंभीर चोटें आईं।
घायलों का अस्पताल में उपचार जारी
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोनी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का उपचार जारी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस कर रही जांच
कोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि तेज रफ्तार और अचानक संतुलन बिगड़ने से कार पलटी।
There is no ads to display, Please add some




