बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शराब पीते समय हुए मामूली विवाद के बाद दो बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के एक ट्रक ड्राइवर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी इतने आतंकित हो गए कि सबूत मिटाने के लिए उन्होंने लाश को कचरे के ढेर में डालकर जला दिया। यही नहीं, खुद के खून से सने कपड़े भी वहीं जला दिए।
पकड़ से बचने के लिए साड़ी ओढ़कर पहुंचे घर
हत्या के बाद आरोपी अरुण मानिकपुरी (30) और धनेश लोधी (34) मौके से भाग निकले। दोनों ने तालाब में जाकर नहाया और रेलवे ट्रैक के पास पड़ी एक पुरानी साड़ी उठाकर ओढ़ ली, ताकि कोई पहचान न सके। दोनों ऐसे ही साड़ी ओढ़कर अपने घर पहुंचे, जिससे ग्रामीण संदेह में पड़ गए।
SIR Process Error : भिलाई वोटर लिस्ट में कांग्रेस नेता का नाम, बिलासपुर–भिलाई SIR में विवाद
सिर्फ अपराधबोध से प्रयागराज पहुंचा आरोपी, कराया मुंडन
घटना के बाद मुख्य आरोपी अरुण मानसिक रूप से घबराया हुआ था। कुछ दिन बाद अपराधबोध में अकेले प्रयागराज पहुंच गया। वहां उसने पाप धोने के लिए मुंडन कराया और गंगा में डुबकी लगाई। इसके बाद वह वापस बिलासपुर लौटा और फिर अपने साथी धनेश के साथ रहने लगा।
नशे में हत्या की कहानी दोस्तों को बता बैठे दोनों आरोपी
अरुण के लौटने के बाद दोनों आरोपी नशे में अक्सर यही घटना दोहराते हुए अपने परिचितों को हत्या की बात बताने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सिरगिट्टी पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद लाश को जलाने के बावजूद कई महत्वपूर्ण सबूत मिले। घटनास्थल से जले हुए कपड़ों के अवशेष, खून के निशान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी वारदात का खुलासा किया गया।
ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश का था, परिवार सदमे में
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी एक ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई है। परिवार को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजन बिलासपुर पहुंचे और शव की पहचान की।
सिरगिट्टी थाना पुलिस ने इसे अत्यंत गंभीर और क्रूर वारदात बताते हुए कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही न्यायालय में मजबूत केस पेश किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some




