फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। बुथ क्रमांक 158 ग्राम जोगीडीपा में बुथ अध्यक्ष, सचिव, सदस्य का चयन हुआ जिसमें युवा चेहरा लेखराम साहू को बुथ अध्यक्ष का कमान सौंपा गया और सचिव काशी ध्रुव को बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के सदस्यगण जिसमें प्रमुख रूप से तोरण साहू, मैतु कमार, मोतीराम ध्रुव, छबि यादव, मोहन साहू, मोहन यादव, शत्रुहन सेन, गोपाल साहू, गोपी ध्रुव, दुबे साहू, रूपेश साहू, नोखे साहू, भीम यादव, हेमु यादव, भगवानी साहू, मनवा साहू, गला साहू, मिथलेश नेताम, फागूराम नेताम, अमरसिंग यादव, महेन्द्र सिन्हा, राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे एवं सभी नवीन दायित्व पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
There is no ads to display, Please add some




