ब्रेकिंग: देवभोग पुलिस का शिकंजा – प्राथमिक शाला के सामने जुए की महफिल में चार दबोचे, नगद और ताश के पत्ते बरामद
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। देवभोग पुलिस का शिकंजा – जिले में अपराधों पर लगाम कसने पुलिस का अभियान लगातार जारी है। खासकर जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद हर थाना सक्रिय दिख रहा है। इसी क्रम में देवभोग पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम खुटगांव में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी देवभोग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खुटगांव प्राथमिक शाला के सामने कुछ व्यक्ति ताश के 52 पत्तों से रूपये-पैसे का दांव लगाकर खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। यह खबर मिलते ही थाना प्रभारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत गश्ती टीम के साथ मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने पहुंचते ही घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –
- मदन साव, पिता मागुनी साव, उम्र 30 वर्ष
- सुशांत पटेल, पिता हाडूराम पटेल, उम्र 19 वर्ष
- मिश्री लाल यादव, पिता आशाराम यादव, उम्र 32 वर्ष
- किरटी साव, पिता हेराम साव, उम्र 55 वर्ष
चारों आरोपी ग्राम खुटगांव, थाना देवभोग जिला गरियाबंद के निवासी हैं। पुलिस ने गवाहों के समक्ष चारों आरोपियों के पास से कुल ₹1250 नगद रकम और ताश के 52 पत्ते जब्त किए। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
क्या था पूरा घटनाक्रम –
सुबह से ही गांव में चर्चा थी कि कुछ लोग प्राथमिक शाला के सामने बड़े इत्मीनान से जुए का खेल जमा रहे हैं। ग्रामीणों में से ही किसी जागरूक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मुखबिर की खबर मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम तैयार कर सादा वर्दी में पुलिस जवानों को पहले मौके की निगरानी के लिए भेजा, ताकि आरोपियों को भागने का मौका न मिले। पूरी स्थिति स्पष्ट होते ही गवाहों और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर चारों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का असर –
गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जुए-सट्टे, अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराध न सिर्फ परिवार को आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि युवा पीढ़ी को भी बर्बादी के रास्ते पर ले जाते हैं। देवभोग पुलिस की यह ताजा कार्यवाही पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है।
पुलिस की अपील –
देवभोग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति जुआ, सट्टा, गांजा, कोरेक्स, ब्राउन शुगर या अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त में लिप्त है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय लोगों में राहत –
ग्राम खुटगांव के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। ग्रामीणों ने कहा कि बीते दिनों जुए और सट्टे का खेल गांव-गांव में तेजी से फैल रहा था, जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे थे। कई लोग खेत-खार, मवेशी, गहने और जरूरत की चीजें तक बेचकर जुए में हार जाते हैं। इससे सामाजिक माहौल भी खराब हो रहा था। लोगों ने मांग की है कि ऐसी कार्यवाही लगातार होती रहे, ताकि गांवों में शांति और भाईचारा बना रहे।
थाना प्रभारी की चेतावनी –
थाना प्रभारी देवभोग ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गांव-गांव में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति इन गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यवाही में शामिल टीम –
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवभोग के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ, गवाह, और मुखबिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरी टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना भी दी है।