गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना मैनपुर क्षेत्र के घने जंगलों में पुलिस की E-30 टीम, STF और COBRA बटालियन को रवाना किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की बड़ी उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। इसके बाद से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के ढेर होने की संभावना जताई जा रही है। क्षेत्र में लगातार सर्चिंग और दबिश की कार्रवाई चल रही है।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और किसी भी नक्सली के बच निकलने की संभावना नहीं है।
पुलिस विभाग ने कहा है कि — अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।
यह मुठभेड़ गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।