Brekings: ससुराल में मौत : घर के परछी में दामाद की लटकी लाश, गांव में मचा कोहराम, मौत पर कई सवाल
रायगढ़/कापू (गंगा प्रकाश)।ससुराल में मौत : :रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अलोला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की लटकी हुई लाश उसके ससुराल के घर के परछी में मिली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राजेश नाग के रूप में हुई है, जो मूलतः कोरबा जिले का रहने वाला था। राजेश पिछले एक माह से अलोला गांव स्थित अपनी ससुराल में ही रह रहा था। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रात्रि लगभग 9 बजे राजेश नाग को उसके ससुराल के घर के परछी (बरामदे) में बांस के कोराई से गमछे के सहारे फंदे पर झूलते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि जब रात में परिजन किसी काम से बाहर निकले, तो घर के परछी में लटकती लाश देख उनकी चीख निकल पड़ी। आनन-फानन में आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना तत्काल कापू थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक की पृष्ठभूमि और पारिवारिक स्थिति
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक राजेश नाग कोरबा जिले का रहने वाला था और पिछले एक माह से अपनी ससुराल अलोला गांव में ही निवास कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश की शादी लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी अपने मायके आई हुई थी। राजेश भी पत्नी के साथ यहां आकर रह रहा था। घटना के दिन वह सामान्य था और घर के सदस्यों के साथ बैठा भी था। ऐसे में उसकी अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मौत के पीछे के संभावित कारणों पर संशय
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है। शव जिस स्थिति में मिला, उसे लेकर भी परिजन और गांववाले उलझन में हैं। कापू थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण अज्ञात प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
गांव में फैली सनसनी और डर का माहौल
घटना के बाद अलोला गांव में मातम पसरा है। मृतक के ससुराल घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ देर रात तक जुटी रही। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश शांत स्वभाव का युवक था। किसी से कोई विवाद भी नहीं था। मौत के पीछे की असली वजह को लेकर हर कोई असमंजस में है। लोगों का यह भी कहना है कि यदि यह आत्महत्या है तो युवक के मन में ऐसा कदम उठाने की क्या वजह रही होगी, इसका खुलासा होना जरूरी है। वहीं कुछ लोग इसे संदिग्ध मौत मान रहे हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सास-ससुर और अन्य परिजन भी सदमे में हैं। रिश्तेदारों ने बताया कि राजेश मेहनती युवक था और काम की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था। उसने हाल ही में कोरबा से अलोला आकर रहने का निर्णय लिया था ताकि पत्नी के साथ समय बिता सके। किसी को अंदाजा नहीं था कि उसकी जिंदगी इतनी जल्दी और इस तरह समाप्त हो जाएगी।
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
कापू पुलिस ने बताया कि मौत के मामले में हर संभावित पहलू को गंभीरता से खंगाला जा रहा है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच करेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अप्राकृतिक वजह है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल, परिजनों और परिचितों के बयान और मृतक के व्यवहार संबंधी जानकारी के आधार पर ही आगे की दिशा तय की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों से बचें और जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर न पहुँचें। घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को अब पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार है, ताकि इस रहस्यमय मौत की असली वजह सामने आ सके।

There is no ads to display, Please add some




