अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर संभाग के जिले बिलासपुर , मुंगेली , कोरबा , गौरेला भर्ती प्रक्रिया दूसरी वाहिनी , छसबल सकरी के ग्राउण्ड में आयोजित हो रही है। पुलिस अधीक्षक एवं अध्यक्ष चयन समिति बिलासपुर केंद्र क्रमांक 01 रजनेश सिंह ने इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों में ऑनलाइन भरे गये आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी , समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ स्वयं द्वारा सत्यापित छायाप्रति , अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड और स्वयं के पहचान पत्र हेतु एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने को कहा है।
There is no ads to display, Please add some


