CG Breaking News , कोरबा/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के दो जिलों—कोरबा और सूरजपुर—में रविवार तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। एक ओर जहां कोरबा जिले के पिपरिया क्षेत्र में हाथी अलर्ट के दौरान वन विभाग की टीम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वहीं दूसरी ओर सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र में बाइक और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Korba Incident : फॉरेस्ट अधिकारी और चालक घायल, स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई
हाथी अलर्ट के दौरान हादसा—रेंजर और चालक घायल
सूत्रों के अनुसार, कोरबा के पिपरिया गांव के पास हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वन विभाग की पसान रेंज टीम रात में ही मौके के लिए रवाना हुई थी। रेंजर मनीष सिंह और उनका चालक स्कॉर्पियो वाहन से घटनास्थल की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों को सतर्क करने और हाथियों की गतिविधि पर नजर रखने के बाद टीम वापस लौट रही थी।
वापसी के दौरान पिपरिया क्षेत्र में स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में रेंजर मनीष सिंह को सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि चालक भी घायल हुआ। राहगीरों की मदद से दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। हादसे के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
सूरजपुर में बाइक-एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर—तीन की हालत नाजुक
दूसरा बड़ा हादसा सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक तेज रफ्तार एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।



