CG Breaking News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल हिंसा का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज़ अली का नक्सलियों ने अपहरण कर निर्ममता से हत्या कर दी। यह घटना जिले के पामेड़ इलाके में रविवार शाम घटी, जब नक्सलियों ने काम से लौट रहे इम्तियाज़ को इरापल्ली के पास बंधक बना लिया था।
नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखचंद बेसरा आज फिंगेश्वर आएंगे, कार्यकर्ताओं में उत्साह
सुबह मिला ठेकेदार का शव, इलाके में दहशत का माहौल
सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे इम्तियाज़ अली का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव की हालत देखकर साफ है कि नक्सलियों ने उनकी बेरहमी से हत्या की है। घटना के बाद पूरे पामेड़ और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है।
पामेड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी
नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सली पर्चे में लिखा है कि ठेकेदारों द्वारा “सरकारी विकास कार्यों में सहयोग” के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।यह घटना बताती है कि नक्सली लगातार विकास कार्यों को बाधित करने के लिए ठेकेदारों और मजदूरों को निशाना बनाते हैं।
सड़क निर्माण में लगातार बाधा
इरापल्ली–पामेड़ मार्ग का निर्माण लंबे समय से नक्सली विरोध और हमलों के कारण प्रभावित हो रहा है। ठेकेदारों और मजदूरों को नक्सलियों से धमकियां मिलती रही हैं।इस घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य पर फिर से ब्रेक लगने की आशंका बढ़ गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और नक्सलियों की तलाश में क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
परिवार में मातम, प्रशासन ने जताया दुख
इम्तियाज़ अली के परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
