CG Crime News , तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में बीती रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। ग्राम चोरभट्टीखुर्द में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
Police Fitness : अनुशासनहीनता पर होगी कड़ी कार्रवाई, IG का स्पष्ट निर्देश
देर रात घर लौटते वक्त हुआ हमला
सूत्रों के अनुसार मनबोध यादव देर रात किसी कार्य से लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे वे मौके पर ही ढेर हो गए।
सुबह शव मिलने से मचा हड़कंप
सुबह गांव के लोगों ने सड़क किनारे उनका खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव के पास खून का भारी मात्रा में फैलाव देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि हमला बेहद नजदीक से और पूरी योजना के तहत किया गया है।
पुलिस की जांच जारी, कई पहलुओं पर पड़ताल
सूचना पर सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, जमीन विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है।
गांव में तनाव, परिजनों में कोहराम
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। परिजनों ने हत्या को साजिश करार देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मनबोध यादव सामाजिक रूप से सक्रिय थे और कई स्थानीय मुद्दों में आगे रहते थे।
जल्द खुलासा का दावा
सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
There is no ads to display, Please add some




