बालोद। जिले में मंडई (मड़ई मेला) के दौरान चाकूबाजी की गंभीर घटना सामने आई है। दल्लीराजहरा से डौंडीलौहारा मड़ई मेला देखने पहुंचे कांग्रेस पार्षद समेत दो लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला परिसर में अचानक हुए इस हमले में दोनों घायलों के गले और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
CG NEWS : फार्म हाउस में जुए का बड़ा खुलासा, रायपुर पुलिस ने 26 जुआरियों को दबोचा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को लेकर भी जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद मेला परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some


