कोरबा, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी PMGSY सड़क निर्माण की साइट पर मौजूद थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में सवार होकर आए करीब तीन अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Breaking : राजधानी में यहां मिली सिर कटी लाश, हत्या की आशंका
घटना के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस वारदात के बाद कटघोरा सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरावासी अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


