हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: नगर पंचायत छुरा में स्वच्छता की अनोखी अलख
स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में ऐतिहासिक धरोहरों और चौराहों पर विशेष अभियान, अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

छुरा/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता”के उद्घोष के साथ नगर पंचायत छुरा में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नगर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना का संचार करना भी है।
वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा से हुई स्वच्छता यात्रा की शुरुआत
अभियान का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 07 स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल से हुआ, जहां नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आमजन जुटे। साफ-सफाई का यह संकल्प सिर्फ नगर की सड़कों और चौराहों को चमकाने का नहीं था, बल्कि यह एक विचार था – कि स्वतंत्र भारत की आत्मा स्वच्छ भारत में ही बसती है।
अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने दिलाई शपथ
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने आह्वान किया कि नगर के प्रत्येक नागरिक को न केवल अपने घर को बल्कि अपने मोहल्ले, वार्ड, सार्वजनिक स्थलों और नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि – “स्वतंत्रता सिर्फ झंडा लहराने का उत्सव नहीं, यह अपने नगर और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य निभाने का अवसर है।”
जय स्तंभ चौक पर विशेष सफाई शुक्रवार को
अध्यक्ष महोदया ने जानकारी दी कि अभियान के अगले चरण में शुक्रवार को नगर के प्रतिष्ठित जय स्तंभ चौक पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगर के सभी वार्डों से नागरिक भाग लेंगे।

अधिकारियों और नागरिकों ने निभाई अग्रणी भूमिका
इस अभियान में नगर के कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी भी स्वेच्छा से श्रमदान करते नजर आए। उपस्थित गणमान्य जनों में शामिल थे:
- मुख्य नगर पालिका अधिकारी: यमन देवांगन
- सभापति: चित्ररेखा ध्रुव
- जनप्रतिनिधि व समाजसेवी: बलराज पटेल, दुलम बाई, लीना दुबे, शीतल ध्रुव
- राजस्व विभाग से: पीआईयू विष्णु निर्मलकर, सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव
- वित्तीय अधिकारी: कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर
- स्वच्छता योद्धा: धनेश्वर नाग, मनोज दुबे, मिथलेश सिन्हा, कमलेश सिन्हा, शोएब अली, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव
- नगर कर्मी एवं सहयोगी: दानेश्वर निर्मलकर, वेदप्रकाश मरकाम, प्यारी बाई, ईश्वरी, कुमारी, भूरी, गौरी, जनिया, संगीता, रूपेश, मनीष, छोटू, सोहन साहनी, रमेश निर्मलकर, प्रकाश निर्मलकर
- स्वच्छता दीदियां और नगर के सैकड़ों नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने।
नागरिकों में दिखा उत्साह, बना जागरूकता का माहौल
इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान ने एक जागरूकता का माहौल बनाया, जहां हर कोई झाड़ू लेकर नज़र आया – यह संदेश देने के लिए कि सफाई सिर्फ सफाईकर्मियों की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है।
नगर पंचायत छुरा की यह पहल यह दर्शाती है कि अगर नागरिक और प्रशासन साथ आ जाएं, तो हर गली, हर मोहल्ला, हर चौराहा स्वच्छता और देशभक्ति की मिसाल बन सकता है। यह अभियान न केवल 15 अगस्त की तैयारी है, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत की दिशा में उठाया गया सशक्त कदम है।

There is no ads to display, Please add some


